Skip to main content

Hindi Olympiad 2024 - Important Details

 

International Hindi Olympiad 2024 (IHO)

अद्यतन: अप्रैल, 2024


अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड (IHO) दुनिया का सबसे बड़ा हिंदी ओलंपियाड है जो हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड (IHO) एक प्रतिष्ठित वैश्विक प्रतियोगिता है जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों के छात्रों के हिंदी भाषा कौशल का परीक्षण करती है।
हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड का उद्देश्य हिंदी और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने, वैश्विक स्तर पर अपने साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने और उनकी उपलब्धियों के लिए मान्यता प्राप्त करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। प्रतियोगिता का उद्देश्य हिंदी के क्षेत्र में विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं ज्ञान और विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना भी है।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड - महत्वपूर्ण तिथियाँ एवं बिंदु


Full Exam NameInternational Hindi Olympiad
Abbreviated asIHO
Organized ByHindi Olympiad Foundation
When it is held?Annually
Exam LevelsSchool Level
International Level
Language of ExaminationEnglish
Mode of ApplicationOffline & Online
Application FeeRs. 150/- (Indian Students)
10 USD (International Students)
Mode of ExaminationOffline & Online
Exam Duration1 Hour
Level 1 Exam DatesTo be announced
Level 2 Exam DateTo be announced
Mock Test DatesJuly, August, September, October, November etc.
Registration Deadline31st August 2024

हिंदी ओलंपियाड के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)


Hindi Olympiad Foundation has defined a eligibility criteria for International Hindi Olympiad and students must meet the eligibility criteria to participate in the International Hindi Olympiad.

The eligibility criteria is as followed:

  • Students must be enrolled in the school recognized by the CBSE/ICSE/State Boards/Other Educational Boards across the World.
  • Students from classes 1 to 10 can participate.
  • Students must submit their application before the deadline.
  • Students must pay their examination fee before the deadline.

  • हिंदी ओलंपियाड के लाभ


    • हिंदी भाषा के प्रति प्रेम जागृत होगा।
    • हिंदी भाषा में एक मजबूत आधार तैयार करने में सहायता।
    • वस्तुनिष्ठ, मूल्यधर्मी और परिनिष्ठित हिंदी सीखने का माध्यम प्राप्त होगा।
    • हिंदी भाषा में छात्रों की अभिरुचि का मूल्यांकन होगा।
    • प्रतियोगी परीक्षाओं एवं शिक्षण उपरांत चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए तैयार होंगे।
    • अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं को परखने का अवसर।

    • हिंदी ओलंपियाड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया


      विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड (IHO) के लिए निम्नलिखित तरीकों से पंजीकरण कर सकते हैं:-

      • विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड के लिए अपने विद्यालय (ऑफ़लाइन मोड) के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। - विद्यालय पंजीकरण प्रपत्र

      • विद्यार्थी हमारी वेबसाइट (ऑनलाइन मोड) के माध्यम से भी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

      Registration Link (For Indian Students) - Click Here

      Registration Link (For International Students) - Click Here


      पाठ्यक्रम (Syllabus) - हिंदी ओलंपियाड


      Syllabus for International Hindi Olympiad (IHO) organized by Hindi Olympiad Foundation can be found here - Click Here

      Note: Syllabus for Classes 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 are available here.


      नमूना प्रश्नपत्र (Sample Papers) - हिंदी ओलंपियाड


      Sample Papers for International Hindi Olympiad (IHO) organized by Hindi Olympiad Foundation can be found here - Click Here

      Note: Sample Papers for Classes 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 are available here.


      हिंदी ओलंपियाड - परिणाम


      अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2024 का परिणाम हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा परीक्षा के दोनों स्तरों के पूरा होने के बाद घोषित किया जाएगा।

      अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2024 का परिणाम निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध होगा - परिणाम



      संपर्क विवरण


      यदि आपके पास अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड से सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो कृपया हमसे संपर्क करें:-

      Email: info@hindiolympiad.com


      Phone: +91 8860557755 / +91 8860552255

Comments

Popular posts from this blog

स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी एक अद्भुत कहानी

by  हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन  |  Hindi Olympiad Foundation ये उस समय की बात है जब स्वामी विवेकानंद अमेरिका में थे। एक बार वे भ्रमण पर निकले एक नदी के पास से गु ज रते हुए उन्होंने कुछ लड़कों को देखा, वे सभी पुल पर खड़े थे और वहां से नदी के पानी में बहते हुए अंडों के छिलकों पर, बंदूक से निशाना लगाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन किसी भी लड़के का एक भी निशाना सही नहीं लग रहा था, यह देख वे उन लड़कों के पास गए और उनसे बंदूक लेकर खुद निशाना लगाने लगे। उन्होंने पहला निशाना लगाया, वो सीधे जाकर अंडो के छिलकों पर लगा फिर उन्होंने दूसरा निशाना लगाया, वो भी सटीक लगा। फिर एक के बाद एक उन्होंने बारह निशाने लगाये, सभी निशाने बिल्कुल सही जगह जाकर लगे। यह देख वे सभी लड़के आश्चर्यचकित रह गए, उन्होंने स्वामी जी से पूछा, “स्वामी जी, आप इतना सटीक निशाना कैसे लगा पाते हैं ? भला कैसे कर पाते हैं आप ये?” इस पर स्वामी विवेकानन्द ने उत्तर दिया, “असंभव कुछ भी नहीं है ।  तुम जो भी काम कर रहे हो, अपना दिमाग पूरी तरह से बस उसी एक काम में लगा दो ।  यदि पाठ पढ़ रहे हो, तो सिर्फ पाठ के बारे में सोचो ।  यदि निशाना साध रहे हो, तो

एक जीवन ऐसा भी - अहिल्याबाई होल्कर

           by  हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन  |   Hindi Olympiad Foundation तपस्वी राजमाता अहल्याबाई होल्कर भारत में जिन महिलाओं का जीवन आदर्श, वीरता, त्याग तथा देशभक्ति के लिए सदा याद किया जाता है,  उनमें रानी अहिल्याबाई होल्कर का नाम प्रमुख है। उनका जन्म 31 मई, 1725 को ग्राम छौंदी (अहमदनगर, महाराष्ट्र) में एक साधारण कृषक परिवार में हुआ था। इनके पिता श्री मनकोजी राव शिन्दे परम शिवभक्त थे। अतः यही संस्कार बालिका अहल्या पर भी पड़े। एक बार इन्दौर के राजा मल्हारराव होल्कर ने वहां से जाते हुए मन्दिर में हो रही आरती का मधुर स्वर सुना। वहां पुजारी के साथ एक बालिका भी पूर्ण मनोयोग से आरती कर रही थी। उन्होंने उसके पिता को बुलवाकर उस बालिका को अपनी पुत्रवधू बनाने का प्रस्ताव रखा। मनकोजी राव भला क्या कहते, उन्होंने सिर झुका दिया। इस प्रकार वह आठ वर्षीय बालिका इन्दौर के राजकुंवर खांडेराव की पत्नी बनकर राजमहलों में आ गयी। इन्दौर में आकर भी अहल्या पूजा एवं आराधना में रत रहती। कालान्तर में उन्हें दो पुत्री तथा एक पुत्र की प्राप्ति हुई। 1754 में उनके पति खांडेराव एक युद्ध में मारे गये। 1766 में उनके ससु

एक जीवन ऐसा भी - गुरु अर्जुन देव

                                    by  हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन  |   Hindi Olympiad Foundation गुरु अर्जुन देव का बलिदान हिन्दू धर्म और भारत की रक्षा के लिए अनेक वीरों एवं महान् आत्माओं ने अपने प्राण अर्पण किये हैं, पर उनमें भी सिख गुरुओं के बलिदान का उदाहरण विशेष महत्व रखता है। पाँचवे गुरु श्री अर्जुनदेव जी ने जिस प्रकार आत्मार्पण किया, उससे हिन्दू समाज में अतीव जागृति का संचार हुआ। सिख पन्थ का प्रादुर्भाव गुरु नानकदेव जी द्वारा हुआ। उनके बाद यह धारा गुरु अंगददेव, गुरु अमरदास से होते चौथे गुरु रामदास जी तक पहुँची। रामदास जी के तीन पुत्र थे। एक बार उन्हें लाहौर से अपने चचेरे भाई सहारीमल के पुत्र के विवाह का निमन्त्रण मिला। रामदास जी ने अपने बड़े पुत्र पृथ्वीचन्द को इस विवाह में उनकी ओर से जाने को कहा, पर उसने यह सोचकर मना कर दिया कि कहीं इससे पिताजी का ध्यान मेरी ओर से कम न हो जाये। उसके मन में यह इच्छा भी थी कि पिताजी के बाद गुरु गद्दी मुझे ही मिलनी चाहिए। इसके बाद गुरु रामदास जी ने दूसरे पुत्र महादेव को कहा, पर उसने भी यह कह कर मना कर दिया कि मेरा किसी से वास्ता नहीं है। इसके बाद राम

एक जीवन ऐसा भी - मिसाइल मैन डॉ. अब्दुल कलाम

                                 by  हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन  |   Hindi Olympiad Foundation मिसाइल मैन डॉ. अब्दुल कलाम क्या हम कल्पना कर सकते हैं कि उस युवक के मन पर क्या बीती होगी, जो वायुसेना में विमान चालक बनने की न जाने कितनी सुखद आशाएं लेकर देहरादून गया था; पर परिणामों की सूची में उसका नाम नवें क्रमांक पर था, जबकि चयन केवल आठ का ही होना था। कल्पना करने से पूर्व हिसाब किताब में यह भी जोड़ लें कि मछुआरे परिवार के उस युवक ने नौका चलाकर और समाचारपत्र बांटकर जैसे-तैसे अपनी शिक्षा पूरी की थी। देहरादून आते समय केवल अपनी ही नहीं, तो अपने माता-पिता और बड़े भाई की आकांक्षाओं का मानसिक बोझ भी उस पर था, जिन्होंने अपनी  अनेक आवश्यकताएं ताक पर रखकर उसे पढ़ाया था, पर उसके सपने धूल में मिल गये। निराशा के इन क्षणों में वह जा पहुंचा ऋषिकेश, जहां जगतकल्याणी मां गंगा की पवित्रता, पूज्य स्वामी शिवानन्द के सान्निध्य और श्रीमद्भगवद्गीता के सन्देश ने उसेे नये सिरे से कर्मपथ पर अग्रसर किया। उस समय किसे मालूम था कि नियति ने उसके साथ मजाक नहीं किया, अपितु उसके भाग्योदय के द्वार स्वयं अपने हाथों से खोल दिये

हिंदी के पुरोधा - प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत

          by  हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन  |   Hindi Olympiad Foundation Credit: Souvik Das कवि सुमित्रानंदन पंत अपनी कविता के माध्यम से प्रकृति की सुवास सब ओर बिखरने वाले  कवि श्री सुमित्रानंदन पंत का जन्म कौसानी (जिला बागेश्वर, उत्तराखंड) में 20 मई, 1900 को हुआ था। जन्म के कुछ ही समय बाद मां का देहांत हो जाने से उन्होंने प्रकृति को ही अपनी मां के रूप में देखा और जाना।  दादी की गोद में पले बालक का नाम गुसाई दत्त रखा गया; पर कुछ बड़े होने पर उन्होंने स्वयं अपना नाम सुमित्रानंदन रख लिया। सात वर्ष की अवस्था से वे कविता लिखने लगे थे। कक्षा सात में पढ़ते हुए उन्होंने नेपोलियन का चित्र देखा और उसके बालों से प्रभावित होकर लम्बे व घुंघराले बाल रख लिये। प्राथमिक शिक्षा के बाद वे बड़े भाई देवीदत्त के साथ काशी आकर क्वींस कॉलिज में पढे़। इसके बाद प्रयाग से उन्होंने इंटरमीडियेट उत्तीर्ण किया। 1921 में ‘असहयोग आंदोलन’ के दौरान जब गांधी जी ने सरकारी विद्यालय, नौकरी, न्यायालय आदि के बहिष्कार का आह्नान किया, तो उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और घर पर रहकर ही हिन्दी, संस्कृत, बंगला और अंग्रेजी का अध्ययन किया।  प्र